- पूरा नाम अमरीश लाल पुरी
- पेशे अभिनेता
- प्रसिद्ध भूमिका मोगैम्बो (फिल्म- मिस्टर इंडिया)
- Mogambo
- शारीरिक आँकड़े और अधिक
- सेंटीमीटर में ऊँचाई (लगभग) 178 सेमी
- मीटर में- 1.78 मी
- पैरों में इंच- 5 ’10’
- किलोग्राम में वजन (लगभग)। 80 किग्रा
- पाउंड में- 176 पाउंड
- आंखों का रंग भूरा होना
- बालों का रंग सफेद
- व्यक्तिगत जीवन
- जन्मतिथि 22 जून 1932
- जन्म स्थान नवांशहर, पंजाब, भारत
- मृत्यु की तारीख 12 जनवरी 2005
- डेथ का स्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
- आयु (मृत्यु के समय) 72 वर्ष
- मायलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम से उत्पन्न होने वाले डेथ कॉज़ सेरेब्रल हैमरेज
- विश्राम स्थल शिवाजी पार्क श्मशान
- राशि चक्र / Sun sign Cancer
- हस्ताक्षर अमरीश पुरी हस्ताक्षर
- राष्ट्रीयता भारतीय
- गृहनगर नवांशहर, पंजाब, भारत
- स्कूल नहीं जाना जाता
- कॉलेज B.M. कॉलेज, शिमला, हिमाचल प्रदेश
- शैक्षिक योग्यता जीआर
अमरीश पूरी जीवनी

अमरीश पूरी जी हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायको में से एक थे उन्हें किसी के परिचय की जरुरत नहीं है। जो भी हिंदी सिनेमा का दीवाना है वो अमरीश पूरी जी को भली भाती जनता होगा । अमरीश पूरी जी ने mr इंडिया में मोगाम्बो के रोले से खलनायक का रोले किया एक तरफ दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में सिमरन के पिता का रोले करके दर्शको का मन मोह लिया । गब्बर के बाद जो खलनायक के रोले में सब को भय है उनका नाम है अमरीश पूरी जी अगर वो आज होते तो मेरा मानना है फिल्म जगत के टॉप खलनायक होते वो।
पृष्भूमि
अमरीश पूरी जी का जनम 22 जून १९३२ को पंजाब में हुआ था , उनके पिता का नाम लाला निहाल सिंह और माता का नाम वेद कौर था।
1962इनके चार भाई भें थे चमन पुरी, मदन पुरीऔर बड़ी बहन चंद्रकांता और उनके छोटे भाई हरीश पुरी हैं।
पढ़ाई

अमरीश पूरी जी ने शुरुआती पढ़ाई पंजाब में उसके बाद वह पढ़ाई करने शिमला चले गए और वह उन्होंने बम कॉलेज में पढ़ाई की और यही से उनका ध्यान रंगमंच की तरफ चला गया और उन्होंने तभी से हिंदी फ़िल्मी दुनिया की तरफ कदम बढ़ाया । हिंदी जगत के जाने मने कलाकार थे अमरीश पूरी जी उनके जैसा अभिनय कोई भी नहीं कर सकता आजकल। अमरीश पूरी जी का रंगमंच में बहुत ही रूचि थी इसलिए वे रंगमंच पर प्रस्तुतिया दिया करते थे। अमरीश पूरी जी फैन बड़े बड़े नेता था इंद्रा गाँधी जी , अटल बिहारी वाजपेयी जी जो उनके नाटक देखा करते थे । १९६२ में अमरीश पूरी जी ने हिंदी फिल्म जगत की और रुख किया और खलनायक के रूप में फेमस होगये।
जानें अमरीश पूरी की फिल्मोग्राफी

अमरीश पुरी ने हिंदी के अलावा कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तेलुगू और तमिल फिल्मों तथा हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया। उन्होंने अपने पूरे कॅरियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। amrish पुरी के अभिनय से सजी कुछ मशहूर फिल्मों में ‘निशांत’, ‘गांधी’, ‘कुली’, ‘नगीना’, ‘राम लखन’, ‘त्रिदेव’, ‘फूल और कांटे’, ‘विश्वात्मा’, ‘दामिनी’, ‘करण अर्जुन’, ‘कोयला’ आदि शामिल हैं। दर्शक उनकी खलनायक वाली भूमिकाओं को देखने के लिए बेहद उत्साहित होते थे।
उनके जीवन की अंतिम फिल्म ‘किसना’ थी जो उनके निधन के बाद वर्ष 2005 में रिलीज हुई। उन्होंने कई विदेशी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म ‘गांधी’ में ‘खान’ की भूमिका निभाई था जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी। अमरीश पुरी का 12 जनवरी 2005 को 72 वर्ष के उम्र में ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनका निधन हो गया। उनके अचानक हुये इस निधन से बॉलवुड जगत के साथ-साथ पूरा देश शोक में डूब गया था। आज अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी फिल्मों के माध्यम से हमारे दिल में बसी हैं।
प्रमुख फिल्में
आक्रोश, अर्द्धसत्य, भूमिका, चाची 420, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, दामिनी, गर्दिश, गदर, घातक, घायल, हीरो, करण अर्जुन, कोयला, मंथन, मेरी जंग, मि. इण्डिया, मुस्कराहट, नगीना, फूल और कांटे, राम लखन, ताल, त्रिदेव, विधाता